तेजी से Weight Loss के लिए लड़की ने उठाया ऐसा कदम, होने लगी खून की उल्टी

दक्षिण-पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत के सूजोउ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 28 साल की एक युवती, चेन (सरनेम), तेजी से वजन कम (Weight Loss) करने के चक्कर में मौत के मुंह तक पहुंच गई। चेन ने सोशल मीडिया पर एक वेट लॉस इंजेक्शन का विज्ञापन देखा, जिसमें दावा किया गया था कि एक इंजेक्शन से साढ़े 3 किलो वजन कम हो सकता है। उसकी करीबी दोस्त ने भी इसे “चमत्कारी” बताते हुए खरीदने की सलाह दी।

जल्द पतला होने के लालच में चेन ने 900 युआन (लगभग 12,000 रुपये) में तीन इंजेक्शन खरीद लिए। पहली बार इस्तेमाल होने के कारण उसने आधा डोज ही लिया, लेकिन पेट के पास इंजेक्शन लगाते ही उसे उल्टी, मतली और भूख कम होने जैसी परेशानियाँ शुरू हो गईं। मगर चेन ने सोचा कि यह वजन कम होने के लक्षण होंगे और इंजेक्शन लेना जारी रखा।

पहले तीन दिनों में उसका वजन 3 किलो कम हो गया, इससे वह और भी ज्यादा भरोसा कर बैठी। लेकिन चौथे दिन उसकी हालत बिगड़ने लगी। उल्टी का रंग हरा और पीला हो गया। जब वह अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट की अंदरूनी परत जल चुकी है। ईसीजी जांच के दौरान अचानक उसे खून की उल्टियां होने लगीं—स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कुछ ही मिनटों में उसकी नाड़ी भी रुकने लगी। त्वरित इलाज से उसकी जान तो बच गई, लेकिन डॉक्टरों ने साफ कहा कि वह मौत से बस एक कदम दूर रह गई थी। डिस्चार्ज के समय डॉक्टरों ने चेताया कि पेट का घाव भरने में लंबा समय लगेगा और कम से कम एक साल तक गर्भधारण करने से बचने की सलाह दी।

चौंकाने वाला सच सामने आया
जांच में पता चला कि चेन ने जो इंजेक्शन खरीदे थे, वे असल में अवैध और बिना लाइसेंस वाली फैक्ट्रियों में बनाए जा रहे थे। इनमें चोरी की गई डायबिटीज की दवा भरकर वेट लॉस इंजेक्शन के नाम पर बेचा जा रहा था। हैरानी की बात यह कि हर इंजेक्शन बनाने की असली लागत मात्र 4 युआन (करीब 45 रुपये) थी, लेकिन इन्हें कई गुना कीमत पर बेचकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था।

यह पूरा मामला चीनी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग बेहद नाराज़ हैं और ऐसे धंधेबाज़ों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक यूज़र ने चेतावनी देते हुए लिखा—“लड़कियों, सावधान रहो। इंटरनेट पर दिख रहे हर विज्ञापन पर आंख मूंदकर भरोसा मत करो।”

यह भी पढ़ें : Rajasthan : अजमेर दरगाह और कलक्ट्रेट को 6 दिन में दूसरी बार बम से उड़ाने की मिली धमकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें