
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2381 पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए शानदार नौकरी का अवसर है। अगर आपका सपना हाईकोर्ट में नौकरी करने का है, तो यह मौका बिल्कुल भी न गंवाएं। ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे।
इस भर्ती में सबसे ज्यादा रिक्तियां क्लर्क और चपरासी श्रेणी में हैं। जारी पदों में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और चपरासी/हमाल/फराश जैसे कई पद शामिल हैं। कुल 2381 पदों में —
- क्लर्क : 1382 पद
- चपरासी/हमाल/फराश : 887 पद
- ड्राइवर : 37 पद
- स्टेनोग्राफर (लोअर + हायर ग्रेड) : 75 पद
ये नियुक्तियां महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के लिए की जाएंगी।
योग्यता
- क्लर्क/स्टेनोग्राफर: ग्रेजुएशन, कंप्यूटर का ज्ञान और आवश्यक टाइपिंग स्पीड
- ड्राइवर: 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस
- चपरासी/हमाल: 10वीं पास
उम्र सीमा
- सामान्य वर्ग: 18 से 38 वर्ष
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट
चयन प्रक्रिया
पद के अनुसार लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, शॉर्टहैंड टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट या इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी: 100–200 रुपये
- एससी/एसटी/दिव्यांग: शुल्क में छूट
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड, फोटो, शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस (ड्राइवर पोस्ट), टाइपिंग/कंप्यूटर सर्टिफिकेट (क्लर्क/स्टेनो) आदि।
वेतनमान
- क्लर्क/ड्राइवर: ₹29,200 – ₹92,300
- स्टेनोग्राफर (लोअर ग्रेड): ₹49,100 – ₹1,55,800
- स्टेनोग्राफर (हायर ग्रेड): ₹56,100 – ₹1,77,500
- चपरासी/हमाल/फराश: ₹16,600 – ₹52,500
(भत्तों के साथ सैलरी और बढ़ जाएगी।)
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए bombayhighcourt.nic.in पर जाएं, भर्ती सेक्शन में Apply Online लिंक खोलें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें। फॉर्म की एक कॉपी सुरक्षित रखें।















