IPL 2026: धोनी के नक्शेकदम पर विजय शंकर और कर्ण शर्मा, ऑक्शन में दिखेगा जबरदस्त रोमांच

IPL 2026 के ऑक्शन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। 16 दिसंबर को होने वाले इस बड़े इवेंट में कई खिलाड़ियों के करियर का नया अध्याय शुरू होगा। लेकिन इससे पहले ही एक ऐसा फैसला सामने आया है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

विजय शंकर और कर्ण शर्मा अनकैप्ड कैटेगरी में शामिल

ऑक्शन के लिए जारी 359 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में विजय शंकर और कर्ण शर्मा को अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है। भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुके ये दोनों क्रिकेटर अब अनकैप्ड प्लेयर्स के रूप में बोली के लिए उतरेंगे। यह बदलाव IPL के नए पात्रता नियमों के कारण हुआ है—ऐसे ही नियमों के चलते पिछले साल CSK ने MS धोनी को भी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया था।


IPL का नया नियम क्या है?

IPL ने 2023 में एक नया प्रावधान लागू किया था:
कोई भी भारतीय खिलाड़ी जिसने पिछले 5 सालों में इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, वह अनकैप्ड श्रेणी में आएगा।

इस नियम के बाद कई अनुभवी खिलाड़ियों की कैटेगरी हर साल बदलती जा रही है।


कर्ण शर्मा – 38 की उम्र में दोबारा अनकैप्ड

सेट 10 में शामिल कर्ण शर्मा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2014 में खेला था।

  • 1 टेस्ट, 2 ODI और 1 T20I उनके करियर का हिस्सा रहे
  • लगभग 10 साल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद वे नियम के तहत अनकैप्ड प्लेयर बन गए
  • IPL 2025 में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे
  • इस साल उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है

विजय शंकर – बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख

सेट 7 में शामिल विजय शंकर भारत के लिए 12 ODI और 9 T20I खेल चुके हैं।
उनका अंतिम इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था।
पांच साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने की वजह से वे भी अनकैप्ड नियम के दायरे में आ गए।

  • पिछला सीजन वे CSK के साथ थे
  • इस बार उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है
    ये उन्हें टीमों के लिए एक किफायती और बहुमुखी विकल्प बनाता है।

निखिल चौधरी – ऑस्ट्रेलिया से खेलने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी के रूप में शामिल

लिस्ट में एक और हैरान करने वाला नाम है निखिल चौधरी

  • दिल्ली में जन्मे निखिल ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट और BBL खेल रहे हैं
  • अभी वे तस्मानिया की ओर से शेफील्ड शील्ड खेलते हैं
  • इसके बावजूद उन्होंने खुद को भारतीय घरेलू खिलाड़ी के रूप में रजिस्टर किया है
  • IPL इतिहास में ऐसा उदाहरण बेहद कम देखा गया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें