‘इंदिरा गांधी ने की थी वोट चोरी…’ राहुल गांधी के आरोप पर निशिकांत दुबे बोले- ‘पहली EVM तो राजीव गांधी ही लाए थे’

Parliament Winter Session : राहुल गांधी ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बहस के दौरान केंद्र सरकार से तीन प्रश्न पूछे और अपनी चार प्रमुख मांगें सरकार के सामने रखीं। लोकसभा के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधारों को लेकर हुई चर्चा के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ईवीएम, वोटर लिस्ट में कथित हेरफेर और आरएसएस द्वारा सभी संस्थानों पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया। इसके जवाब में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि पहली बार ईवीएम भारत में राजीव गांधी के कार्यकाल में ही लागू हुई थी।

‘मुझे RSS से होने पर गर्व है’

राहुल गांधी के भाषण के तुरंत बाद, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं आरएसएस से हूँ और मुझे इस पर गर्व है।” उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “आए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास। खोदा पहाड़, निकली चुहिया।” उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसने शहीदों की चिताओं पर खड़ी होकर देश को बांटा।

निशिकांत दुबे ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी संविधान की बातें कर रहे थे, जबकि वह 1976 की संविधान संशोधन बहस का भी जिक्र लाए, और कहा कि कांग्रेस ने संविधान को कुचला है, जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। राहुल गांधी के कड़े विरोध के बीच, चर्चा हंगामे में बदल गई।

यह भी पढ़े : मुरादाबाद में खेत पर मिला पत्नी का कंकाल! पति ने कपड़ों के लोथड़ों से की शिनाख्त, दो के खिलाफ FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें