मीरजापुर में धूम-धाम से हुई शादी, 25 दिन बाद नवविवाहिता गहने व पैसे लेकर जीजा के साथ भाग गई

Mirzapur : उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग का ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मायके आई नवविवाहिता अपने जीजा के साथ नगदी और आभूषण लेकर अचानक गायब हो गई। परिजन ने थाने में तहरीर देकर दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अदलहाट क्षेत्र की युवती की शादी 12 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चुनार विधानसभा क्षेत्र में हुई थी। विवाह के बाद 28 नवंबर को ससुराल पक्ष गवना कराकर नवविवाहिता को अपने घर लेकर आया। लेकिन गवना के मात्र चार दिन बाद ही चौथी के अवसर पर वह मायके चली गई।

परिजन ने बताया कि मायके आए अभी सात ही दिन हुए थे कि 7 दिसंबर को युवती अचानक लापता हो गई। खोजबीन करने पर पता चला कि वह अपने जीजा के साथ फरार हो गई है। आरोप यह भी है कि जाते समय वह घर से नगदी और गहने भी साथ ले गई।

विवाहिता की मां ने थाने में तहरीर देकर दामाद पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

अदलहाट थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विवाहिता को बरामद कर लिया जाएगा और मामले की पुष्टि के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ में मौसा ने की 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत! कबाब रोल खिलाने के बाद पी शराब, जंगल ले जाकर की अश्लील हरकत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें