लखनऊ : सड़क पर दबंगों ने स्कूली छात्र को लात-घूंसे से जमकर पीटा

लखनऊ में जानकीपुरम में दबंगों का बोलबाला देखने को मिला है। यहां बेखौफ दबंगों ने एक स्कूली छात्र को जमकर पीटा। बताया जाता है कि दबंगों ने पुलिस को ताक पर रखकर महाराजा अग्रसेन स्कूल के एक छात्र को निशाना बनाया।

मामला जानकीपुरम थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 जानकीपुरम एक्सटेंशन का है। छात्र को मार खाता रहा और दबंग उसे लात घुसे और थपड़ मारते रहे। इस घटना में छात्र की जमकर पिटाई हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंगों का यह रवैया वहां अक्सर देखा जाता है, और पुलिस भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस कार्रवाई के इंतजार में है।

यह भी पढ़े : ‘मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा…’, राहुल गांधी बोले- ‘बराबरी की भावना से RSS को दिक्कत’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें