जयराम ठाकुर का तंज : कहा – CM जनता का दर्द सुनने के बजाय जश्न पर उड़ा रहे करोड़ों

मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों से आग्रह किया है कि जनता की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए मंडी पड्डल मैदान रैली स्थल से मात्र 20 किलोमीटर दूर पंडोह के कुकलाह क्षेत्र का दौरा करें। उन्होंने कहा कि आपदा के पांच महीने बाद भी यहां एक वैली ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे मध्य सराज की 15 पंचायतों के लोग अब भी पीठ पर सामान लादकर अपने दुर्गम गांवों तक पहुंचने को मजबूर हैं।

29 जून की रात बाखली खड्ड में आई बाढ़ के बाद कुकलाह का बगलामुखी मंदिर और कलहनी-कशौड सड़क मार्ग पुल बह गए थे, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। जयराम ठाकुर ने प्रभावित परिवारों से उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर संपर्क मार्ग बहाल किया जाए और नदी पार करने के लिए अस्थायी पुलिया बनाई जाए, ताकि लोग अपने वाहन और आवश्यक सामान ले जा सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि मानसून में आई आपदा ने गांव को भारी नुकसान पहुंचाया था और सरकार ने अब तक सड़क और पुल बहाल करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीण अब भी वैकल्पिक मार्ग और पुल का उपयोग कर रहे हैं और रोजमर्रा की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने पहले रोपवे के माध्यम से राशन ढुलाई और आवागमन को मुफ्त करने की मांग भी की थी, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें