
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर ने खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, खेल भवन, लखनऊ के पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त के अनुपालन में जनपद बिजनौर में माह दिसंबर 2025 में आयोजित की जाने वाली सभी प्रकार की खेल प्रतियोगिताएँ खराब वायु गुणवत्ता एवं बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए स्थगित की जाती हैं।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी/सभी जिला स्तरीय अधिकारी/जिला क्रीड़ाधिकारी बिजनौर/खेल संघों के पदाधिकारी/सभी शिक्षण संस्थान (सरकारी/गैर-सरकारी) को निर्देशित किया कि जनपद में किसी भी स्तर (विद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान/क्लब/संघ) पर कोई भी खेल प्रतियोगिता आयोजित न की जाए। यदि पूर्व में कोई कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, तो तत्काल प्रभाव से उसे स्थगित करते हुए सूचनाएँ संबंधित प्रतिभागियों एवं अभिभावकों को उपलब्ध कराई जाएँ।
उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी को निर्देशित किया कि इन निर्देशों का पालन सभी स्तरों पर अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में उत्तरदायी अधिकारी/प्रबंधन के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।










