
Lucknow : विगत दस वर्षों से कृष्णा नगर क्षेत्र के बारावीरवा में लग रही साप्ताहिक मंगल बाजार को जिला प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी थी। इस पर मंगलवार को शासन द्वारा इस बाजार को अन्यत्र स्थल पर शिफ्ट करने की संस्तुति दे दी गई।
इसके पश्चात मंगलवार सुबह नगर निगम जोन 8 की प्रवर्तन दल टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाजार न लगाने की लाउडस्पीकर घोषणा शुरू कर दी। इस आदेश को सुनकर साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे अचानक इस घोषणा सुनकर सन्न रह गए। इसकी जानकारी साप्ताहिक बाजार लगवाने वाली संगठन को दी गई।
शहीद अब्दुल रफीक खान साप्ताहिक बाजार दुकानदार समिति के पदाधिकारी अहमद कुरैशी ने संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर बाजार के स्थानांतरण को लेकर पुलिस चौकी पर एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा, एसडीएम अंकित शुक्ला एवं थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। संगठन के लोगों ने बाजार के स्थानांतरण के लिए तीन से चार हफ्ते का समय मांगा, लेकिन अधिकारी केवल इस मंगल को ही छूट देने पर अड़े रहे।
एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए साप्ताहिक मंगल बाजार को ईको गार्डेन स्थल पर स्थानांतरित किए जाने का निर्णय लिया जा चुका है। व्यापारी संगठन जो सूची तैयार करेंगे, केवल उन्हीं दुकानदारों की दुकानें चयनित स्थल पर लग पाएंगी। इस सूची के लिए व्यापारी संगठन को आज ही की छूट प्रदान की गई है।











