
Mathura : पांच दिसंबर को महादेव पुत्र खच्चर, निवासी ग्राम डाहरौली थाना बरसाना, मथुरा की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए गांव के ही चार युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ग्रामीणों को शव की जानकारी सुबह हुई। घटना स्थल पर एसपी देहात सहित अन्य पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया। इसके बाद एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया। मृतक के भाई गनपत ने थाना बरसाना में तहरीर दी थी।
पुलिस ने सोनू पुत्र होतीलाल, मोहित पुत्र हेतराम, सचिन पुत्र ईशरदयाल और गुलशन पुत्र विजय सिंह को आठ दिसंबर की रात को यशोदाकुंड के पास नंदगांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि महादेव परचून की दुकान करता था, जिसमें गुलशन काम करता था। महादेव अक्सर गुलशन की मां और अन्य लोगों के सामने अश्लील टिप्पणी करता था। इसके अलावा, सोनू पर महादेव से कुछ उधारी भी थी। इन बातों को लेकर सोनू और उसके साथी महादेव की हत्या की योजना बनाने लगे।
चार दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे सोनू अपने साथियों सचिन, गुलशन और मोहित के साथ महादेव की दुकान पर गया। इस दौरान उन्होंने महादेव के सीने और पैरों पर डंडे मारे, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। अभियुक्तों ने महादेव के थैले से 4,500 रुपये, दुकान की चाबियां और एक टोस्ट का पैकेट भी लिया।
इस मामले की जांच में प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना चेतराम शर्मा, एसआई राकेश कुमार (एसओजी प्रभारी), एसआई विकास कुमार (सर्विलांस प्रभारी), एसआई प्रवीन तेवतिया, एसआई अनुराग चौधरी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
विवेचना के दौरान पता चला कि हत्या की योजना अभियुक्तों ने एक महीने पहले बना ली थी और घटना स्थल पर महादेव की बेइज्जती तथा उधारी को लेकर रंजिश के कारण इसे अंजाम दिया गया।










