Mathura : 25 लाख के कंटेनर से 195 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Mathura : थाना कोसीकलां पुलिस टीम व एसटीएफ आगरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर कोसीकलां ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 25 लाख रुपए है और गिरफ्तार वाहन की कीमत भी लगभग 25 लाख मानी जा रही है।

न्यू कोसी कामर रोड थाना कोसीकलां से अभियुक्त कन्हैया लाल सिंह पुत्र अयज कुमार, निवासी गांव खैर मालीपुरा, थाना खैर, जनपद अलीगढ़ को 195 किलोग्राम अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त वाहन अशोक लेलैंड 20 फुट कंटेनर यूपी 81 जीटी 1636 के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा रायपुर, छत्तीसगढ़ से खरीदकर फरीदाबाद, हरियाणा में बेचने के लिए ले जा रहा था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कोसीकलां पर धारा 8, 20, 29, 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।

प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल (थाना कोसीकलां), आकाश सिंह (एसटीएफ प्रभारी आगरा), एसआई दुष्यंत कुमार कौशिक (थाना कोसीकलां), एसआई लाल सिंह (आर्म्स पुलिस आगरा) आदि कार्यवाही करने वाली टीम में शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें