Basti : टेट अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षक 10 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूंच

Basti : सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 11 दिसंबर को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर टेट अनिवार्यता के सवाल को लेकर दिल्ली के जन्तर-मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन में भागीदारी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि 10 दिसंबर को बड़ी संख्या में शिक्षक अपने-अपने साधन, रेल और बसों द्वारा दिल्ली के लिए कूंच करेंगे।

संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को प्रेस क्लब सभागार में जनपदीय अधिवेशन के लिए पदाधिकारियों का नामांकन होगा, 24 दिसंबर को जांच और नाम वापसी होगी। 26 दिसंबर को जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय परिसर में जनपदीय अधिवेशन संपन्न होगा, जिसमें पदाधिकारियों का निर्वाचन किया जाएगा।

बैठक में शिक्षकों के पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रतिकर अवकाश आदि मुद्दों पर विचार करने के साथ ही मांगे न माने जाने पर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।

यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, सदर अध्यक्ष शैल शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, चन्द्रभान चौरसिया, देवेन्द्र वर्मा, रीता शुक्ला, रामपाल चौधरी, सतीश शंकर शुक्ल, राजीव पाण्डेय, विकास पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, रिकूं पाण्डेय, श्रवण कुमार, राजेश चौधरी, पटेश्वरी निषाद, शिवम शुक्ल, विजय वर्मा, अनूप चौधरी, उमाशंकर मणि, दिनेश वर्मा, मारूफ खान, सुनील पाण्डेय, भैयाराम राव, सत्य प्रकाश पाठक, पटेश्वरी निषाद, उदयशंकर पाण्डेय, ज्ञानदास, विवेक कुमार सहित अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें