Basti : राष्ट्रीय लोकदल ने उठाई स्वास्थ्य, खाद और सड़क मरम्मत की लंबित समस्याएं, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Basti : राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के पदाधिकारियों ने मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। ज्ञापन में मुण्डेरवां सीएचसी पर व्याप्त अव्यवस्थाओं, खाद की किल्लत, ओवररेटिंग, अग्निशमन केंद्र का निर्माण और कलवारी टाण्डा के मरम्मत कार्य को जल्द पूर्ण कराने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।

ज्ञापन में कहा गया कि मुण्डेरवां सीएचसी पर तैनात डॉ. मेहनाज गनी और डॉ. शिप्रा शुक्ला ड्यूटी में लापरवाही करते हैं, जो मरीजों पर भारी पड़ रही है। अस्पताल के जिम्मेदार रोगियों को ऑक्सीजन की सुविधा देने में ढिलाई बरतते हैं, जिससे एक युवक की जान चली गई। इस मामले की जांच कर दोषियों को दंडित किया जाना आवश्यक है।

आरएलडी के प्रदेश सचिव महिपाल पटेल ने बताया कि साधन सहकारी समिति मुण्डेरवां पर यूरिया उपलब्ध न होने के कारण किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं, टिकरिया बनकटी के सचिव प्रभावशाली लोगों को 20 से 50 रुपये अधिक मूल्य पर यूरिया उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे किसानों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

आरएलडी नेता राय अंकुरम श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व ग्राम बढ़यां मुण्डेरवां में अग्निशमन केंद्र के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहीत है, लेकिन इसका निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि व्यापक जनहित को देखते हुए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।

अहरा बनकटी मार्ग के मरम्मत कार्य में तीन स्थानों पर जल निकासी के लिए पुलिया लगाने की आवश्यकता है, साथ ही कलवारी टाण्डा पुल के मरम्मत कार्य में भी तेजी लाने की मांग ज्ञापन में शामिल की गई।

जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर विचार कर उचित निस्तारण का भरोसा दिया। ज्ञापन सौंपते समय शनि सिंह, राघव प्रसाद, बब्बू चौधरी, शिवकुमार गौतम, रूदल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें