
Lakhimpur Kheri : अवैध खनन एवं बिना अनुमति संचालित हो रहे भट्ठों के खिलाफ खनन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मैलानी थाना क्षेत्र के सुआबोझ गांव में खनन अधिकारी की टीम ने सोमवार को निरीक्षण अभियान चलाया। जांच के दौरान गौतम ईंट उद्योग पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जब खनन विभाग की टीम ने कागजात मांगे, तो भट्ठा संचालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
जांच में स्पष्ट हुआ कि भट्ठे का विनियम शुल्क जमा नहीं किया गया था, जबकि भट्ठे का संचालन पहले ही शुरू किया जा चुका था, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है। खनन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि बिना विनियम शुल्क जमा किए ईंट भट्ठा चलाना अवैध श्रेणी में आता है और ऐसे मामलों में भट्ठा संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई का प्रावधान है।
जेसीबी मशीन सीज नोटिस जारी की जाएगी
कार्रवाई के दौरान भट्ठे पर कार्यरत एक जेसीबी मशीन को मौके पर ही सीज कर मैलानी थाने में जमा कराया गया। जांच टीम के अनुसार, भट्ठे को नियमानुसार अलग से नोटिस जारी किया जाएगा और निर्धारित समयावधि में जवाब न देने पर सीधी दंडात्मक कार्रवाई लागू की जाएगी।
खनन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई एडीएम के निर्देशन में की गई है, और जिले में अवैध खनन व बिना विनियम शुल्क के संचालित हो रहे भट्ठों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र में कोई भी खनन गतिविधि या भट्ठा संचालन सरकारी नियमों और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया के बिना न चले।
बता दें कि पिछले कई दिनों से खनन अधिकारी द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध खनन पर नकेल कसी जा रही है। कई स्थानों पर निरीक्षण और कार्रवाई के बाद प्रशासन की इस सख्ती ने खनन माफियाओं और अनियमित भट्ठा संचालकों में खलबली मचा दी है।










