
Banda : सदर विधायक ने कई पोलिंग बूथों का भ्रमण करते हुए मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान संबंधी कार्य की प्रगति जानी। उन्होंने मतदाता सूची का सघन अध्ययन करने के साथ ही घर-घर सत्यापन की प्रगति, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक व स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने सहित सभी प्रक्रियाओं की जानकारी ली। पार्टी कार्यकर्ताओं व बीएलओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से दर्ज हो और कोई भी मतदाता छूटने न पाए।
एसआईआर के अंतर्गत मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं शुद्धीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सोमवार को जीजीआईसी पोलिंग स्टेशन में बूथ संख्या 71 से 80 तक तथा खिन्नी नाका स्कूल में बूथ संख्या 125 से 129 तक लोगों के एसआईआर फार्म भरने के चल रहे कैंप का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची का सघन अध्ययन, घर-घर सत्यापन की प्रगति, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने सहित सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने शिविरों में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व बीएलओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से दर्ज हो। त्रुटियों को सुधारने के लिए प्रभावी ढंग से काम किया जाए। सदर विधायक श्री द्विवेदी ने बीएलओ व बूथ अध्यक्षों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एसआईआर में दिए जा रहे सक्रिय योगदान की भी सराहना की।
सदर विधायक के साथ ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू, पंकज रैकवार, उत्तम सक्सेना, अमित सेठ भोलू, विनोद जैन, वेद शर्मा, शनि धुरिया सहित संबंधित बीएलओ व स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










