
Mandawar, Bijnor : पुलिस ने बालावाली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
रविवार देर शाम मंडावर थाना प्रभारी सुमित राठी के नेतृत्व में बालावाली चौकी इंचार्ज आदेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील मलिक, कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल भगत सिंह और होमगार्ड सतपाल बालावाली बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बाइक सवार जब्बाद पुत्र खुर्शीद, निवासी सुठारी नहदपुर थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी बाइक सीज़ करते हुए सोमवार को उसके खिलाफ उचित धाराओं में चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।










