Firozabad : डीएफओ ने खैरगढ़ पौधशाला का किया निरीक्षण, 2.75 लाख पौध तैयार करने की तैयारी तेज

Khairgarh, Firozabad : जिला वन अधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी ने सेक्शन अधिकारी के साथ कस्बा खैरगढ़ स्थित पौधशाला में नए पौधों के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

कस्बा खैरगढ़ स्थित पौधशाला में आगामी जुलाई में होने वाले पौधारोपण के लिए नर्सरी में पौधों के अंकुरण की तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। यहाँ लगभग 2,75,000 पौधों को तैयार किया जाना है। इसी की जानकारी लेने के लिए जिला वन अधिकारी डॉ. भानेंद्र सिंह, वन क्षेत्राधिकारी प्रियंका यादव और वन दरोगा समय सिंह ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पौधों की रोपाई के संबंध में जानकारी ली गई। अब तक लगभग 60,000 पौधों की तैयारी की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान जिला वन अधिकारी ने पौधशाला के गेट और एक कमरा बनवाने के निर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें