
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की गई।
बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने चीन में आयोजित एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल विजेता पूर्व सैनिक तरुण कुमार तथा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जय जवान–जय किसान का संदेश सार्थक करने वाले गांव चौकपुरी के पूर्व सैनिक राहुल जवान को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं व शील्ड प्रदान की।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विगत बैठक के जिन प्रकरणों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के एसआईआर कार्य में व्यस्त होने के कारण नहीं हो सका है, उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों को पुनः प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि उनका समय से निराकरण हो सके।
उन्होंने विधवा सैनिक महिला द्वारा गांव भवानीपुर में शहीद स्मारक एवं द्वार निर्माण के कार्य में रेलवे द्वारा आपत्ति जताए जाने के मामले में निर्देश दिए कि रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित किया जाए।
कुछ सैनिकों द्वारा खेतों में जंगली जानवरों से नुकसान, वर्षा ऋतु में बरसाती नाले से खेतों के कटान तथा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का समुचित लाभ न मिलने की शिकायतें प्रस्तुत की गईं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शिकायतों का निराकरण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है और सभी शिकायतों का प्रभावी व प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सैनिक बंधु बैठक के रूप में जो महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है, उसका अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों की शिकायतें जिलाधिकारी ने ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सड़क, भूमि विवाद, शस्त्र लाइसेंस, अवैध अतिक्रमण आदि से जुड़ी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गईं, जिन पर उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन इन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं पूर्व सैनिक बंधु उपस्थित रहे।










