
Maholi-Sitapur : कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर महोली तहसील के पास कुसैला ओवरब्रिज के नज़दीक एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और मृतक की पहचान महोली कस्बे के कैथा मोहल्ला निवासी सौरभ जाटव (उम्र 22 वर्ष) के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पिता ओमकार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे उनका बेटा सौरभ स्मार्टफोन बनवाने के लिए सीतापुर गया था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया। मोबाइल खराब होने के कारण उससे संपर्क भी नहीं हो सका। परिजनों ने सोचा कि शायद वह किसी रिश्तेदारी में रुक गया होगा, क्योंकि उसकी ससुराल सीतापुर के खूबपुर मोहल्ले में भी है।
सोमवार सुबह ओमकार के बहनोई ने कुसैला ओवरब्रिज के आगे और बरसाहिया गांव के बीच सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा और तुरंत ओमकार को सूचना दी। ओमकार मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अपने बेटे सौरभ के रूप में की। परिजनों के अनुसार, मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी थे।
पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस के अनुसार, मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।












