
Noorpur, Bijnor : क्षेत्र के गांव खटाई में तीन दिन में दूसरा गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फंस गया।
तीन दिन पूर्व क्षेत्र के गांव मिठाई में नागराज मंदिर के परिसर में पिंजरे में गुलदार फंस गया था। सोमवार को खटाई गांव निवासी मुनीश त्यागी के खेत में वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया, जिसमें गुलदार के फंसने से गांव वालों ने राहत की सांस ली।
पिछले कुछ दिनों से गुलदारों की गुर्राहट के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल था। जंगल जाने के लिए किसानों को झुंड बनाकर जाना पड़ता था।










