संसद में गूंजा इंडिगो संकट का मुद्दा, कांग्रेस सांसद ने सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में आज इंडिगो एयरलाइन परिचालन संकट को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है और सरकार को संसद में स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि इस संकट से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रश्नकाल के तुरंत बाद इस मुद्दे को उठाते हुए पूछा कि विमानन मंत्रालय इस स्थिति को सुधारने के लिए क्या उपाय कर रहा है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आश्वासन दिया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री इस संबंध में सदन में जवाब देंगे। गौरव गोगोई ने बताया कि आज मंत्री लोकसभा में उपस्थित नहीं थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें