Firozabad : पुणे–प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के शौचालय में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Tundla, Firozabad : थाना जीआरपी पुलिस को पुणे–प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के शौचालय में एक व्यक्ति का शव मिला। रविवार रात को टूंडला अप लाइन नंबर 4 ईसीआर रैंक में पीछे की तरफ एक व्यक्ति पड़े होने की सूचना पर जीआरपी टूंडला के एसआई धर्मेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि यह गाड़ी नंबर 01405, पुणे–प्रयागराज स्पेशल थी, जो प्रयागराज से टूंडला आई थी और इसे आईसीएफ माघ मेला के रूप में 14:30 बजे लाइन नंबर 4 में लगाया गया।

कोच संख्या एसई 108476 के दिल्ली साइड साउथ साइड के शौचालय में संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा दरवाजा बंद करने के दौरान देखा गया कि शौचालय में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। इसकी सूचना कंट्रोल टूंडला को दी गई। उपरोक्त व्यक्ति जीआरपी की चेकिंग में मृत पाया गया।

मृतक के पास आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम ओमप्रकाश, पिता सीताराम, निवासी अमिलिया तरहार, पोस्ट लालपुर, इलाहाबाद, पिन नंबर 212107 लिखा हुआ था। जीआरपी टूंडला ने शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु अपने कब्जे में लिया।

थाना प्रभारी मोनू आर्य ने कहा कि व्यक्ति प्रयागराज के बाद ही ट्रेन में मृत हो गया था। टूंडला में शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें