
बस्ती : पुलिस अधीक्षक बस्ती के कड़े निर्देश पर जनपद के चारों सर्किलों में ओवरलोड एवं ओवरहाइट वाहनों के विरुद्ध जोरदार चेकिंग अभियान चलाया गया। खासकर गन्ना लदे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रालियों पर कड़ी नजर रखी गई। सैकड़ों वाहनों के चालान काटे गए और चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी गई।
कलवारी सर्किल में ताबड़तोड़ कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी कलवारी के नेतृत्व में थाना दुबौलिया पुलिस ने रामजानकी मार्ग पर चौकसी अभियान चलाया। ओवरलोड और ओवरहाइट गन्ना लदे दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए। वाहन स्वामियों व चालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रूधौली में बस्ती-बांसी मार्ग पर सघन चेकिंग
क्षेत्राधिकारी रूधौली की अगुवाई में बस्ती-बांसी मार्ग पर तैनात पुलिस टीम ने गन्ना परिवहन करने वाले ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रालियों की गहन जांच की। ओवरलोड पाए गए सभी वाहनों का मौके पर ही चालान किया गया और चालकों को कड़ी फटकार लगाई गई।
हरैया में नेशनल हाईवे पर शिकंजा
क्षेत्राधिकारी हरैया के निर्देशन में थाना हरैया पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरलोड गन्ना वाहनों पर तगड़ा अंकुश लगाया। कई वाहनों के चालान काटकर चालकों को बार-बार चेतावनी दी गई कि आगे से ऐसा दुस्साहस न करें।
सदर सर्किल में हड़िया चौकी क्षेत्र रहा निशाने पर
क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने हड़िया चौकी क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया। ओवरलोड एवं ओवरहाइट वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित सुरक्षा के लिए यह विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित भार एवं ऊंचाई से अधिक माल न लादें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










