Jalaun : उरई मेडिकल कॉलेज में चोरों का धावा, सात स्टाफ और डॉक्टर के घरों से करोड़ों की ज्वेलरी व नकदी उड़ी

Orai, Jalaun : राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में शनिवार की रात चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरों ने यहां बने सरकारी आवासों को निशाना बनाते हुए एक साथ सात नर्सिंग स्टाफ और एक डॉक्टर के घरों में धावा बोल दिया। वारदात में चोर करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए, जिससे मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया।

सूचना के अनुसार, जिन आवासों में चोरी हुई, उनमें गायनिक डॉक्टर शिल्पी, नर्सिंग ऑफिसर पुष्पा पाल, फार्मासिस्ट घनश्याम पांडे, नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा भट्ट, शिवानी गुप्ता, मार्शलीन और रितु भाटी शामिल हैं।

सभी कर्मचारी रात में अपने-अपने विभागों में ड्यूटी पर थे, जबकि कुछ स्टाफ बाहर गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने सुनसान मौके का फायदा उठाकर सरकारी क्वार्टरों के ताले तोड़ दिए और अंदर रखी ज्वेलरी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रात में ड्यूटी से लौटकर जब सभी सुबह अपने आवास पर पहुंचे, तो वहां का मंजर देख उनके होश उड़ गए। दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और कमरों में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारियों में रखी ज्वेलरी और नकदी गायब थी। एक साथ सात घरों में हुई चोरी की जानकारी फैलते ही पूरे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना तुरंत मेडिकल कॉलेज के प्रशासन के साथ पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मेडिकल चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी कमरों का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए। अधिकारियों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है, ताकि चोरों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात बेहद व्यवस्थित तरीके से की गई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर लंबे समय से मेडिकल कॉलेज परिसर की रेकी कर रहे थे। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्टाफ में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आस-पास लगे सीसीटीवी व साक्ष्यों के आधार पर जल्द खुलासे का दावा किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें