Maharajganj : बच्चों के विवाद में बीच-बचाव करने गए बुजुर्ग की सीढ़ी से गिरने से मौत

Brijmanganj, Maharajganj : छोटे बच्चों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए वृद्ध की धक्का लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा गोपालपुर के टोला कोटिया शुक्ल की है, जहां रविवार की शाम दो पट्टीदारों, कैलाश और बबलू के छोटे बच्चे आपस में मामूली बात को लेकर विवाद कर रहे थे। कुछ देर बाद खेल-खेल में हुए बच्चों के विवाद ने विकराल रूप ले लिया।

इसी दौरान कैलाश के पिता कम्मल यादव, उम्र लगभग 71 वर्ष, विवाद में बीच-बचाव करने गए और बच्चों को अलग किया। वह सीढ़ी के पास बैठ गए। इसी समय बच्चों के स्वजन वहां आकर धक्का-मुक्की करने लगे। किसी ने कम्मल यादव को धक्का दे दिया, जिससे वह सीढ़ी से नीचे गिर पड़े और अचेत हो गए।

थानाध्यक्ष बृजमनगंज, सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बुजुर्ग कम्मल यादव को अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेजा गया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें