
Mandawar, Bijnor : झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से तीन बकरियों की मौत हो गई और घर में रखा कीमती सामान भी जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर बमनौली उर्फ नगली निवासी रफीक पुत्र हैदर का झोपड़ीनुमा कच्चा मकान है, जिसमें उसने बकरियां भी पाल रखी थीं। शनिवार की रात्रि लगभग 12 बजे अज्ञात कारणों से उसके घर में आग लग गई। पड़ोसी की पुत्री की आंख खुलने पर उसने रफीक के घर में आग लगती देख शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रफीक व उसके परिजनों को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने से घर में बंधी तीन बकरियों की मौत हो गई और वहां खड़ी एक टीवीएस बाइक तथा घर का अन्य सामान जल गया। मकान स्वामी ने बताया कि उनके घर में किसी ने पीछे से आग लगाई है।










