
Mandav, Bijnor : शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर खड़े ट्रक से दो बैटरी और डीजल चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
कस्बे के मोहल्ला शाह:विलायत निवासी दिलशाद अहमद पुत्र लड्डन वर्षों से ट्रक चलाता है। शनिवार की देर रात वह बरकातपुर उत्तम शुगर मिल पर गन्ना डालकर लौटा था और ट्रक को बिजनौर रोड पर शाह:विलायत द्वार के पास खड़ा कर अपने घर चला गया था।
जब वह रविवार की सुबह ट्रक पर पहुँचा तो ट्रक का अगला शीशा टूटा हुआ था। यह देखकर उसके होश उड़ गए। दिलशाद ने बताया कि उसने गांव झरने वाले पेट्रोल पंप से 1 दिसंबर को 200 लीटर डीज़ल भरवाया था, जिसकी कीमत 17 हजार रुपये है।
चोरों ने ट्रक का शीशा तोड़कर दो बैटरी और डीज़ल टंकी से लगभग 100 लीटर डीज़ल चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मंडावर पुलिस को दे दी गई है।










