
Bahraich : ब्लॉक तेजवापुर की ग्राम पंचायत सराय मेहराबाद में बीते दिनों एक बालिका सानिया पुत्री पटवारी उम्र लगभग 14 वर्ष अपने माता–पिता से नाराज़ होकर घर से कहीं चली गई थी। माता–पिता द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद वे थानाध्यक्ष रामगांव मदनलाल से मिले और बेटी के गुम होने की सूचना (प्रार्थना पत्र) दी।
थानाध्यक्ष मदनलाल बिना देरी किए तुरंत एक्शन में आए और दो टीमों का गठन कर स्वयं मोर्चा संभाला। उनकी तत्परता के चलते तीन दिनों के भीतर बालिका को बरामद कर उसके माता–पिता को सुपुर्द कर दिया गया।
थानाध्यक्ष मदनलाल की इस कार्यशैली की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है और बालिका के माता–पिता उन्हें दुआएं दे रहे हैं।










