
Lucknow : आलमबाग के आजाद नगर में रहने वाले एक चिकित्सक के मकान के प्रथम तल पर रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। छत से उठती धुएँ की लपटें देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कंट्रोल नंबर पर सूचना देने पर पहुँची दमकल की एक गाड़ी ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कमरे का सारा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
आलमबाग के आजाद नगर में स्वास्थ्य महकमे में कार्यरत डॉ. वरुण कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार दोपहर अचानक मकान के प्रथम तल पर बने कमरे में आग लग गई, जिसकी जानकारी होते ही घर में हड़कंप मच गया। कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुँची आलमबाग फायर स्टेशन की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
चिकित्सक के अनुसार, आग में उनके कमरे में रखा टीवी, फ्रिज, बेड, पंखा आदि सामान जलकर नष्ट हो गया। आलमबाग एफएसओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि आग इनवर्टर में हुई शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।










