Etah : ठंड से बचाव के लिए प्रशासन सक्रिय, कंबल बाँटने से लेकर अलाव तक की व्यवस्था मजबूत

Etah : दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई शीतलहर के दृष्टिगत डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार जनपद की सभी तहसीलों एवं नगरीय निकायों में आपदा राहत विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बेसहारा, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण कार्य तहसील प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। तीनों तहसीलों में संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार राहत कार्यों पर पैनी नजर रखे हुए हैं तथा स्वयं मौके पर जाकर कंबल वितरण का कार्य करा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शीतलहर के कारण किसी भी व्यक्ति को संकट न होने पाए। इस हेतु सभी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में भ्रमण करें और राहत कार्यों की निगरानी करते रहें। उन्होंने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों में प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। नगर क्षेत्र में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है, ताकि राहगीरों और मजदूर वर्ग को राहत मिल सके।

जनपद में अब तक 5 रैन बसेरे संचालित किए जा चुके हैं एटा जिला अस्पताल में 35 बेड, नगर पंचायत मिरहची में 20 बेड, तहसील अलीगंज में बस स्टैंड, तहसील जलेसर में रामलीला रंगमंच, तथा अवागढ़ में रात में सुरक्षित रूप से रुकने एवं ठंड से बचाव हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। रैन बसेरों में गर्म बिस्तर, पेयजल व प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है तथा नियमित रूप से कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शीतलहर के दौरान लगातार भ्रमणशील रहें और किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति तक तुरंत राहत पहुँचाएँ। डीएम ने कहा कि प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य जनता को शीतलहर से राहत प्रदान करना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राहत सामग्री सभी जरूरतमंदों तक समय पर पहुँचनी चाहिए। इसकी निगरानी एडीएम रमेश चंद मौर्य, लालता प्रसाद, सत्यप्रकाश एवं जिला आपदा विशेषज्ञ राणा प्रताप सिंह द्वारा की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें