
सुपरस्टार अभिनेता सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता हैं जिनको लेकर भी कई तरह के खुलासे हुए है. सैफ अली खान ने अमृता से तलाक ले लिया था और इनके एक बेटी भी हुई थी जिसका नाम सारा था. सारा की वजह से यह दोनों आयेदिन चर्चा में ही रहते है. इसी दौरान सैफ अली खान और अमृता के रिलेशनशिप का एक सच सामने आया है.
1990 की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह थी. अमृता सिंह के साथ काम करने के लिए बड़े से बड़े एक्ट्रेस और डायरेक्टर तरसते थे. वर्तमान में अमृता सिंह ने परदे से दुरी बना ली है. लेकिन उनकी बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है और मशहूर हो चुकी है.
कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चूका है अमृता सिंह का नाम
जब अमृता अपने करियर में थी तब उनका नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ गया था. जिसमे सन्नी देओल विनोद खन्ना और क्रिकेटर रवि शास्त्री जैसे शामिल थे, सन्नी देओल के साथ अमृता का नाम काफी जुड़ा और इनकी जोड़ी भी जनता को बहुत ही पसंद आयी थी. लेकिन अमृता ने अपने से छोटे सैफ अली खान के साथ शादी कर ली थी. सैफ अली खान ने और अमृता ने बहुत ही जल्दी शादी कर ली थी. सैफ अली खान अमृता से 12 साल छोटे थे. सैफ अली खान अमृता से बहुत ही खुश थे. लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया था.
सैफ अली खान को गाली देती थी अमृता सिंह
सैफ अली खान ने कहा की अमृता सिंह उन्हें गालिया भी देती थी. और कभी कभी तो आधी रात उन्हें घर से भी बाहर निकाल देती थी. जिसकी वजह से उन्हें पूरे दिन बाहर ही रहना पड़ता था. सैफ अली खान अमृता के इस नेचर से बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए थे. फिर सैफ अली खान ने 2004 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद कई सालो तक सैफ को अमृता अपने बच्चो से भी मिलने नहीं देती थी. जिसकी वजह से सैफ अली खान बहुत ही ज्यादा दुखी हो गए थे.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है सारा अली खान
सारा अली खान वर्तमान में बहुत ही ज्यादा मशहूर हो गयी है. सारा अली खान ने बॉलीवुड में कदम रखते ही 2 सुपर हिट फिल्मे दी है. और उन्हें एक मशहूर सुपरस्टार एक्ट्रेस की तरह ट्रीट किया जा रहा है.















