Basti : अहिरौली पंचायत में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था बदहाल और बीमारियों का बढ़ा खतरा

Basti : बनकटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अहिरौली में सफाई व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। नालियों में महीनों से जमी गंदगी, जगह-जगह कचरे के ढेर और बजबजाती बदबू से ग्रामीण परेशान हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों को खुद ही सफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में तैनात सफाई कर्मी राधिका देवी लंबे समय से मौके पर दिखाई नहीं देतीं, जबकि कागजों में उनकी नियमित उपस्थिति दर्ज बताई जा रही है। इससे पंचायत स्तर पर गंभीर लापरवाही और अनियमितता की आशंका गहरी हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद न तो ग्राम प्रधान और न ही ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई की गई। लोगों का मानना है कि इस पूरे मामले में मिलीभगत के कारण सफाई व्यवस्था को अनदेखा किया जा रहा है। गांव की गलियों में फैली गंदगी से डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

हालांकि इस मामले की जानकारी के लिए जब बनकटी ब्लॉक के बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ला से बात की गई, तो उन्होंने SIR का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। अब सवाल ये है कि क्या SIR के चक्कर में ग्रामीणों को इस बदबूदार और बजबजाती नालियों के बीच ही रहना पड़ेगा, या फिर उन्हें कोई निजात मिलेगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें