Sultanpur : सरेराह युवक का अपहरण कर हत्या, स्कूल के मैदान में मिला खून, गोमती नदी से शव बरामद

मृतक की फाइल फोटो

Sultanpur : चांदा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे जनपद में सनसनी फैला दी है। साढ़ापुर गांव के रहने वाले अमन यादव (24) का कार सवार पांच-छह बदमाशों ने सरेराह अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर शव गोमती नदी में फेंक दिया। रविवार सुबह इब्राहिमपुर घाट के पास उसका शव मिलने के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने पहले अमन को ईशीपुर अरजो के पास जबरन रोका और एक स्कूल के मैदान में लेकर गए। वहां उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जहां चारों तरफ खून के धब्बे बिखरे मिले। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए।अमन अपने चचेरे भाई को लेने के लिए बाइक से चांदा जा रहा था।

इसी दौरान रास्ते में उसकी घेराबंदी कर अपहरण किया गया। घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश युवक को बेरहमी से पीटते और जबरन कार में बैठाते नजर आ रहे हैं।एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना में पांच-छह लोगों के शामिल होने की आशंका है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पूरी घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है और लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें