
Sonarika Bhadoria : टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ की अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया ने खुशखबरी देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी मां बनने की सुखद खबर साझा की है। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उन्होंने 5 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया है। सोनारिका और उनके पति विकास पाराशर ने नन्ही परी का स्वागत किया है, जो उनकी जिंदगी में खुशियों का संचार लेकर आई है।
सोनारिका ने अपनी बेटी के पैरों की एक प्यारी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हमारा सबसे स्वीट और बड़ा आशीर्वाद। बेबी गर्ल आ गई है और ये अभी से हमारी पूरी दुनिया बन गई है।” उनके इस पोस्ट को देखकर फैंस और मित्रों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी हैं। टीवी जगत की कई बड़ी शख्सियत जैसे लता सबरवाल, आशीष शर्मा, अशनूर कौर और आरती सिंह ने भी सोनारिका को उनके नए जीवन के इस पल पर शुभकामनाएं दी हैं।
सोनारिका का बेबीमून और प्रेग्नेंसी की झलक
बता दें कि सोनारिका ने 2024 में बिजनेसमैन पति विकास पाराशर के साथ शादी की थी। उनकी शादी काफी ग्रैंड थी और उस समय की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। सितंबर 2025 में सोनारिका ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया, जब उन्होंने बीच पर अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की। प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने कई ग्लैमरस फोटोशूट कराए, जो फैंस द्वारा खूब पसंद किए गए।
वर्क फ्रंट और करियर की झलक
सोनारिका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2011 में टीवी शो “तुम देना साथ मेरा” से की। लेकिन उन्हें असली पहचान “देवों के देव…महादेव” में मां पार्वती की भूमिका से मिली। इस रोल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रियता दिलाई और उनकी एक्टिंग की खूब प्रशंसा हुई। इसके बाद उन्होंने रीजनल सिनेमा में भी कदम रखा, जिसमें तेलुगू फिल्में “Jadoogadu” और “Eedo Rakam Aado Rakam” शामिल हैं।
टीवी पर उनकी वापसी भी हुई, उन्होंने “पृथ्वी वल्लभ,” “दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम,” “अनारकली,” और “इश्क में मरजावां” जैसे शोज में नजर आईं। सोनारिका की एक्टिंग और पावरफुल प्रेजेंस ने उन्हें दर्शकों का दिल जीत लिया है।
सोनारिका की यह खुशी उनके चाहने वालों के लिए बहुत ही खास पल है, और उनके जीवन में नई खुशियों का आगमन हर किसी के लिए प्रेरणा बन गया है।
यह भी पढ़े : Goa Blast : गोवा हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का एलान















