Bahraich : एसडीएम ने की बी.एल.ओ के कार्यों की समीक्षा

  • विधानसभा नानपारा का 93.58% एस आई आर कार्य हुआ पूरा

Nanpara, Bahraich : विधानसभा नानपारा में अभी तक कुल 93.58 प्रतिशत कार्य गुणवत्तापूर्ण पूर्ण हो चुका है। अब एसडीएम की नई पहल पर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, एस आई आर अंतर्गत सभी मतदेय स्थल पर कैंप लगे जिसमे सभी बी एल ओ और बी एल ए उपस्थित रहें। कैंपों में अभी तक जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है अर्थात जो एएसडी में बताये जा रहे है उनके नाम बूथों पर बीएलओ के द्वारा मतदाताओं की उपस्थिति व अन्य क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पढ़कर सुनाए गए जिससे किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न छूट सके। बूथों पर प्रपत्र वितरण से फीडिंग तक का कार्य आज युद्ध स्तर तक किया गया।

एस डी एम मोनालिसा जोहरी ने अपनी उपस्थिति में जो मतदाताओं के प्रपत्र वापस नहीं प्राप्त हुए है उनके लिए दो दिन का विशेष अभियान चलेगा। एसडीएम ने स्वयं विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और कैंप में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा भी विभिन्न बूथों पर प्रतिभाग किया गया।

एसडीएम ने बताया कि आयोग द्वारा निर्गत संशोधित समयसारिण के अनुसार सभी नगर व ग्रामवासियों से अपील है कि स्वयं तथा अपने परिवार के गणना प्रपत्र भर कर संबंधित बूथ के बीएलओ को उपलब्ध करा दे। एसडीएम ने कार्यों की समीक्षा की निरीक्षण के समय संबंधित बूथ के बीएलओ और बी एल ऐ मौके पर उपस्थित मिले सभी बूथों पर एएसडी सूची पढ़ी गई मोके पर मतदाता और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें