
Kaiserganj, Bahraich : कैसरगंज इलाके के गोड़हिया नंबर 3 मल्लाहन पुरवा में शनिवार देर रात एक भेड़िया घर के अंदर से चार महीने के बच्चे को उठा ले गया। घटना रात करीब 12:30 बजे की है, जब बच्चा अपनी मां के साथ सो रहा था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गया है। बच्चे की पहचान सुभाष पुत्र संतोष के रूप में हुई है। उसकी मां का नाम किरण है। बच्चे के पिता संतोष लखनऊ में काम करते थे और घटना की सूचना मिलते ही घर लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि संतोष और किरण की शादी को दो साल हुए थे और सुभाष उनका इकलौता बच्चा था। घटना के बाद से बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। मां किरण का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार और ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर यह आतंक कब खत्म होगा और कितने बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी। स्थानीय प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की जा रही है।










