
लखनऊ। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के सहयोग से गुरुवार को नटखेडा रोड गुरुद्वारा में मतदाता पंजीकरण का अभियान चल रहा है। इस दौरान आलमबाग नटखेड़ा रोड, रामगली, गोविंद गली, नंद नगर, जयप्रकाश नगर और केला गोदाम जैसे मोहल्लों के घर-घर जाकर मतदाताओं का पंजीकरण फार्म भरे जा रहे हैं।
सुपरवाइजर आदर्श कुमार गौड़ ने बताया कि रविवार से गोबिंद नगर गुरुद्वारा में नए निर्वाचन फार्म और पुराने निर्वाचन के संशोधन फार्म 6 और 8 भरे जाएंगे। इन गतिविधियों में बीएलओ बूथ लेवल अधिकारी सुजीत, सरिता पाल, राजनी शर्मा शामिल होंगे।

यह अभियान 4 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक चलना था, जिसे अब बढ़ाकर 11 दिसंबर तक कर दिया गया है। इसमें बचे हुए मतदाताओं का निर्वाचन पंजीकरण के साथ ही नए निर्वाचन फार्म और पुराने निर्वाचन के संशोधन फार्म भी भरे जाएंगे। समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।
इस अवसर पर नटखेडा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, अभिषेक शर्मा, आशुतोष पाल, व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी और व्यापारी सोनिया उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Goa Blast : गोवा हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का एलान










