
भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 271 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की शानदार पारियों के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। पूरी सीरीज में रोहित और कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब टीम इंडिया 2025 में कोई वनडे नहीं खेलेगी और अगली वनडे सीरीज सीधे 2026 में होगी।
न्यूजीलैंड से होगी अगली वनडे भिड़ंत – जनवरी 2026 में
न्यूजीलैंड टीम जनवरी 2026 में भारत दौरे पर आएगी, जहां पहले तीन वनडे और फिर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
वनडे मैचों का शेड्यूल:
- पहला वनडे: 11 जनवरी 2026 – बड़ौदा
- दूसरा वनडे: 14 जनवरी 2026 – राजकोट
- तीसरा वनडे: 18 जनवरी 2026 – इंदौर
सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे। टॉस 1:00 बजे होगा। वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए बेहद अहम होगी।
जायसवाल का धमाका: तीसरे मैच में लगाया शतक
सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 17 रनों से जीता था, वहीं दूसरे मैच में एडन माक्रम के शतक की बदौलत अफ्रीका ने वापसी की और स्कोर 1-1 कर दिया। निर्णायक तीसरे मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली (65) और रोहित शर्मा (75) ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाए। तीनों के जबरदस्त प्रदर्शन से भारत ने आसान जीत दर्ज की।
कोहली का धाकड़ फॉर्म – दो शतक और एक अर्धशतक
विराट कोहली पूरी सीरीज के टॉप रन-स्कोरर रहे। तीन मैचों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़कर कुल 302 रन बनाए। खास बात यह है कि तीन मैचों की किसी भी वनडे सीरीज में यह पहला मौका है जब कोहली ने 300 से ज्यादा रन बनाए हों। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला।















