
Samsung यूज़र्स के फोन में कई ऐसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल रहते हैं, जिनकी ज़रूरत ज्यादातर लोगों को कभी नहीं पड़ती। ये ऐप्स न सिर्फ फोन की स्टोरेज घेरते हैं, बल्कि फोन की परफॉर्मेंस को भी स्लो कर देते हैं। सैमसंग स्मार्टफोन यूज़ करने वालों के लिए एक काम की रिपोर्ट सामने आई है। अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स मौजूद हैं, तो उन्हें तुरंत हटाकर फोन की स्टोरेज खाली कर सकते हैं।
ZNet की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung फोन से इन 5 ऐप्स को हटाने से मेमोरी काफी हद तक खाली हो जाती है और फोन पहले की तुलना में ज्यादा स्मूद चलने लगता है। खास बात यह है कि अगर बाद में जरूरत पड़े तो आप इन ऐप्स को दोबारा Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Samsung Free
सैमसंग अपने फोन में यह ऐप पहले से इंस्टॉल देता है। इसमें फ्री में टीवी शोज़, न्यूज़ और मूवीज़ देखने की सुविधा मिलती है। लेकिन ये सभी कंटेंट Samsung Plus ऐप में भी मिल जाते हैं। इसलिए फोन में इसे रखना ज़रूरी नहीं है। चाहे तो इसे अनइंस्टॉल कर दें।
2. Samsung TV Plus
यह ऐप फ्री लाइव टीवी सर्विस के लिए है, जिसमें 1200 से ज्यादा चैनल उपलब्ध हैं।
लेकिन जब फोन में पहले से Netflix, Prime Video, Jio Cinema, Hotstar जैसे ऐप्स मौजूद हों, तो यह ऐप सिर्फ फोन की स्टोरेज भरता है।
इसे हटाकर मेमोरी बचाई जा सकती है।
3. Samsung Shop
यह ऐप सैमसंग के प्रोडक्ट्स खरीदने और ऑफर्स की जानकारी देने के लिए है।
समस्या यह है कि यह बार-बार नोटिफिकेशन भेजता है, जिससे यूज़र्स परेशान हो जाते हैं।
ऑफर्स आप सैमसंग की वेबसाइट से भी देख सकते हैं, इसलिए इस ऐप को रखना ज़रूरी नहीं है।
4. Samsung Kids
यह ऐप खास छोटे बच्चों के लिए बनाया गया है, जिसमें गेम्स और लर्निंग एक्टिविटीज होती हैं।
अगर आपके घर में बच्चे नहीं हैं, तो यह ऐप आपके किसी काम का नहीं है और अनावश्यक नोटिफिकेशन भी भेजता है।
इसे हटाने में ही भलाई है।
5. अन्य प्री-लोडेड ऐप्स
Samsung कई बार अपने फोन में ऐसे ऐप्स भी डाल देता है जिनका यूज़र्स जीवन भर उपयोग नहीं करते। इनमें सोशल, प्रमोशनल और सर्विस ऐप्स शामिल होते हैं। सेटअप के समय ही इन्हें हटाया जा सकता है या बाद में भी अनइंस्टॉल किया जा सकता है।















