
Tundla, Firozabad : घर में घुसकर चोरी करने वाले चोरों की शनिवार देर शाम पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक चोर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। साथ ही दूसरा अंधेरे का मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। थाना पचोखरा के गांव नगला कलुआ निवासी मनीष चौधरी के घर में 24 नवंबर को घर में घुसकर चोरों ने तीन मोबाइल व कुछ रूपये चोरी कर लिए थे।
पीड़ित ने 25 नवंबर को थाना पचोखरा क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए एसओजी सर्विलांस सहित तीन टीमों का गठन किया था। शनिवार देर शाम पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पचोखरा में घर में घुसकर चोरी करने वाले चोर निहालसिंह की पुलिया पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरों को निहालसिंह की पुलिया पर घेर लिया। चोरों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर दाग दिया। जिसमें अवधेश निवासी प्रेमनगर ठार पूरा थाना रामगढ़ बदमाश के पैर में गोली लग गई। साथ ही दूसरा बदमाश गुलशन निवासी नगला करनसिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद अंधेरे का मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। साथ फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि घर में घुसकर चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस और चोरी किए मोबाइल व कुछ रूपये बरामद किए हैं। फरार बदमाश के लिए टीम दबिशें दे रही है।










