Bijnor : जिला कमांडेंट होमगार्डस डॉक्टर वेदपाल सिंह चपराना को मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया

Bijnor : जिला कमांडेंट होमगार्ड्स बिजनौर डॉ. वेदपाल सिंह चपराना को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। होमगार्ड्स विभाग के 63वें स्थापना दिवस पर लखनऊ स्थित होमगार्ड्स मुख्यालय में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी मुख्यमंत्री ने ली। इस अवसर पर होमगार्ड्स विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति, प्रमुख सचिव राजेश सिंह, डीजी होमगार्ड्स एम.के. बशाल सहित अनेक मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. वेदपाल सिंह चपराना को 14 अगस्त 2024 को राष्ट्रपति पदक दिए जाने की घोषणा की गई थी। राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया यह पदक हाल ही में प्रदेश सरकार को भेजा गया था, जिसे आज 63वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य परेड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें प्रदान किया। यह सम्मान उन्हें उनकी सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया है।

डॉ. चपराना साल 2000 में होमगार्ड्स विभाग में नियुक्त हुए थे। एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद उन्हें सहायक जिला कमांडेंट के रूप में बुलंदशहर में पहली तैनाती मिली। इसके बाद वे होमगार्ड्स प्रशिक्षण केंद्र मेरठ, प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद, जिला मुरादाबाद और पुनः मेरठ प्रशिक्षण केंद्र में तैनात रहे। मेरठ में तैनाती के दौरान 2011 में उनके प्रयासों से किराए के भवन में संचालित प्रशिक्षण केंद्र के लिए निशुल्क भूमि आवंटित कराई गई तथा वहां नया केंद्र बनवाया गया, जिसका नाम 1857 की क्रांति के महानायक शहीद धनसिंह कोतवाल के नाम पर रखा गया।

बाद में 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का नाम भी शहीद धनसिंह गुर्जर के नाम पर रखने की घोषणा की।

इसके बाद डॉ. चपराना की तैनाती गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, बांदा आदि जिलों में रही। गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2019 में बड़े घोटाले के खुलासे के बाद जब कार्यालय का समस्त रिकॉर्ड जला दिया गया था और तत्कालीन कमांडेंट व स्टाफ जेल भेजे गए, तब अत्यंत विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री ने डॉ. चपराना को बांदा से गौतमबुद्धनगर भेजा। वहां उन्होंने अपनी ईमानदारी, मेहनत और सूझबूझ से न केवल जिले की स्थिति सुधारी बल्कि पूरे प्रदेश में होमगार्ड्स विभाग की साख बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसी प्रकार गाजियाबाद में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद उन्हें वहां का प्रभार दिया गया, जहां उन्होंने हालात को नियंत्रित किया। बांदा तैनाती के दौरान वे हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा का भी अतिरिक्त प्रभार देखते रहे। गौतमबुद्धनगर में तैनाती के समय उन्हें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और बागपत का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। वर्तमान में बिजनौर के साथ-साथ वे अमरोहा का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।

अमरोहा के तिगरी गंगा मेला को सफल और सकुशल संपन्न कराने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वर्ष 2017 में उन्हें प्रमुख सचिव, मंत्री एवं डीजी होमगार्ड्स द्वारा ईमानदार अधिकारी के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त वे दो बार डीजी कमेंडेशन डिस्क भी प्राप्त कर चुके हैं।

कोरोना काल में गौतमबुद्धनगर में उन्हें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के निवासियों के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने उत्कृष्ट रूप से निभाया। इस कार्य के लिए उन्हें जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, मंडल कमांडेंट मेरठ, DIG होमगार्ड्स आगरा और DGP होमगार्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया।

डॉ. चपराना जहां भी तैनात रहे, वहां कार्यालय निर्माण एवं भूमि आवंटन में भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। बांदा, हमीरपुर और हापुड़ में उनके प्रयासों से भूमि आवंटित हुई और कार्यालय बने। बिजनौर में भी मात्र एक वर्ष की तैनाती में उन्होंने लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे नए जिला कार्यालय की भूमि आवंटन प्रक्रिया पूरी कराई और उसका शिलान्यास कराया।

इसी वर्ष उन्हें नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि भी प्रदान की गई है।

वर्तमान में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होना न केवल बिजनौर, बल्कि उनकी जन्मभूमि मेरठ के लिए भी गर्व का विषय है। डॉ. चपराना, 1857 की क्रांति के महानायक शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर के वंशज और उनकी सातवीं पीढ़ी के सदस्य हैं।

8 दिसंबर को लखनऊ से मेरठ आगमन पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। 9 दिसंबर को बिजनौर और 10 दिसंबर को अमरोहा में उनका स्वागत होगा। 13 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के अटल सभागार में सुबह 11 बजे उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।

डॉ. चपराना के पिता भी भारतीय सेना की 6 पैराशूट रेजिमेंट में कमांडो रहे और उन्होंने 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में अग्रिम पंक्ति में वीरतापूर्वक हिस्सा लिया। मेरठ के ग्राम सैतकुआं, थाना खरखोदा निवासी चपराना परिवार वर्तमान में मेरठ पुलिस एन्क्लेव में रहता है, जबकि डॉ. वेदपाल सिंह चपराना वर्तमान में बिजनौर में जिला कमांडेंट होमगार्ड्स के पद पर तैनात हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें