
लखीमपुर खीरी : अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खनन विभाग और पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। सुबह लगभग 5 बजे अलीगंज रोड पर अवैध रूप से मिट्टी ढोकर ले जा रहे तीन ट्रैक्टर-ट्राली को खनन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा मौके पर ही पकड़कर सीज़ कर लिया गया। कार्रवाई के बाद तीनों ट्रैक्टर-ट्राली को अलीगंज चौकी पुलिस के कब्जे में जमा करा दिया गया।
खनन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान संदिग्ध ढंग से मिट्टी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली एक खेत से निकलते दिखाई दिए। रोककर जांच की गई तो चालक किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज़, परमिट या अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। प्रथम दृष्टया मामला अवैध खनन और परिवहन का पाया गया, जिसके आधार पर वाहनों को मौके पर ही सीज़ कर कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्त नज़र रखी जा रही है और बिना अनुमति मिट्टी की खुदाई व परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। खनन विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में पकड़े जाने पर संबंधितों पर आर्थिक दंड के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
अवैध खनन पर यह त्वरित कार्रवाई स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े : Goa Blast : गोवा हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का एलान










