गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि, पति की दुकान होने से मचा हड़कंप

मेरठ, । कोराना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को मेरठ में सदर थाना क्षेत्र के रजबन में एक गर्भवती महिला के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि होने पर हड़कंप मच गया। महिला के पति के दुकानदार होने के कारण उसके पूरे परिवार को क्वारंटाइन करा दिया गया है। महिला को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। अब मेरठ में कोरोना पाॅजिटिव केस 75 हो गए हैं।

सदर बाजार थानाक्षेत्र के रजबन बाजार निवासी गर्भवती महिला में सोमवार को कोराना वायरस की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आननफानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को मेडिकल काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। महिला के पति और परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। महिला के पति की सदर सब्जी मंडी में दुकान होने के कारण उसके संपर्क के लोगों की तलाश की जा रही है। यह गर्भवती महिला बेगमपुल के पास स्थित जीवन ज्योति नर्सिंग होम में चेकअप कराने गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने उस नर्सिंग होम को भी हाॅटस्पाॅट की श्रेणी में डाल दिया है।

सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने इस केस की पुष्टि करते हुए बताया कि मेरठ में अब कोरोना पाॅजिटिव केसों की संख्या 75 पहुंच गई है। अब तक मेरठ में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। नई कोरोना पाॅजिटिव मरीज व परिजनों के सेंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें