
बिल्हौर, कानपुर। पनकी में तेल चोरी पर कार्रवाई के बाद गिरोह ने अपना ठिकाना बदलकर बिल्हौर क्षेत्र में इस जरायम का कारखाना शुरू कर दिया। शनिवार देर रात क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। बिल्हौर के लालपुर गांव के पास से हजार लीटर चोरी का तेल बरामद करने के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसीपी क्राइम ब्रांच सुमित सुधाकर ने बताया कि मैनुअल मुखबिरों से मिली सूचना और सर्विलांस टीम की मदद से बिल्हौर में लगातार डीजल–पेट्रोल चोरी की गतिविधियों का पता चल रहा था। इस पर एसीपी मंजय सिंह के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान दो टैंकर में करीब 800 लीटर डीजल और 200 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी आरोपी आसपास के ही रहने वाले हैं और लंबे समय से इस अवैध धंधे में शामिल थे। पुलिस फिलहाल सप्लाई चेन और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है, जल्द ही पूरे गिरोह का नेटवर्क उजागर किया जाएगा।












