Bhopal : राजभवन का नाम अब लोक भवन, CM और राज्यपाल की मुलाकात के बाद बदल दी गई नेमप्लेट

Bhopal : केंद्र सरकार के निर्णय के बाद मध्यप्रदेश में राजभवन का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया गया है। शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलने पहुंचे।

मुलाकात के तुरंत बाद भवन के मुख्य द्वार पर लगी पुरानी ‘राजभवन’ की नेमप्लेट हटा दी गई और नई नेमप्लेट ‘लोक भवन’ स्थापित कर दी गई। दो दिन पहले केंद्र सरकार ने देशभर के राजभवनों का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ रखने का निर्णय लिया था।

माना जा रहा था कि यह बदलाव मध्यप्रदेश में भी जल्द लागू होगा, और आज राज्यपाल की मौजूदगी में यह प्रक्रिया पूरी कर दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें