Banda : संपूर्ण समाधान दिवस में 69 प्रार्थना पत्रों में केवल 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

  • डीएम ने प्राथमिकता से समाधान के दिए निर्देश

Banda : संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पैलानी तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराएं, ताकि फरियादियों को शिकायतों के निस्तारण के लिए बार-बार भाग-दौड़ न करनी पड़े।

पैलानी तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 69 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व, पुलिस, विकास, नगर पालिका, चकबंदी, विद्युत व अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पत्र शामिल थे। मौके पर केवल सात शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कराया।

सिंधनकला गांव निवासी फरियादी की जमीन पर कब्जा और अतरहट गांव निवासी फरियादी के चकरोड पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर डीएम ने संबंधित लेखपालों को कार्रवाई के निर्देश दिए। सिंधनकला की विनीता ने पति द्वारा मारपीट व घर से निकालने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने पैलानी एसएचओ को कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने को कहा। कई फरियादियों ने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया। डीएम ने डीएसओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई करते हुए मौके पर निस्तारण कराया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी पैलानी अंकित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नायब तहसीलदार पैलानी सहित संबंधित विभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें