
Kaptanganj, Basti : थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के अपराध में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों शिवकुमार पुत्र राम महेश, बुद्धिसागर पुत्र शिवकुमार और उमाशंकर पुत्र शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया। ये सभी कई दिनों से फरार चल रहे थे। तीनों को गिरफ्तार करने के बाद नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक रविंद्र यादव, उपनिरीक्षक दुर्गेश यादव, उपनिरीक्षक मोहम्मद इस्लाम खान, हेड कांस्टेबल अजय यादव, हेड कांस्टेबल अनिल दत्त सरोज, कांस्टेबल काशी कुमार, म0 कांस्टेबल निशा चौहान और म0 कांस्टेबल शिल्पा रावत शामिल रहे।











