Jalaun : कोंच में चोरी की साजिश नाकाम, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Konch, Jalaun : कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप कुमार मिश्र अपने हमराही अभिषेक व पवन सिंह के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण अभियान “चोर पकड़ो” के तहत गश्त पर थे।

एटी रोड, ग्राम अंडा के पास पेट्रोल पंप से गुजरते समय मुखबिर की सूचना मिली कि वही चोर, जिन्होंने जुलाई में कंजड़ बाबा के पास एक मकान से चोरी की थी, सीमेंट बाउंड्री के पास बैठकर चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने उपनिरीक्षक शिव नारायण को जानकारी दी। शिव नारायण अपने हमराही दीपक कुमार के साथ बताई गई जगह पर पहुंचे और चोरों को घेरकर पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान और बरामद सामग्री:

नफीस उर्फ शंकर, पुत्र रशीद, निवासी खानपुर, जिला औरैया – एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, 1,200 रुपये नगद और एक प्लास बरामद।

हारून, पुत्र नसीम, निवासी सैनिक कालोनी, थाना औरैया – एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, 1,700 रुपये नगद, पेचकस, लोहा काटने वाली आरी ब्लेड बरामद।

तैय्यब खान, पुत्र नसीम खान, निवासी राजा नगर, कोतवाली औरैया – एक अदद हथौड़ी, एक लोहा छेना, एक लोहा कटर और 1,102 रुपये नगद बरामद।

पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में खुलासा:
आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथियों हलऊ पुत्र सलमान (एसपी आवास के पास, काशीराम कालोनी, कोतवाली औरैया) और रमाकांत पुत्र निलेश चिकवा (ग्राम चिरहुली, कोतवाली औरैया) के साथ मिलकर कोंच में स्टेशन रोड पर बने मकान से ताला तोड़कर एक एलसीडी व कुछ नगद रुपए चोरी कर चुके थे।

हारून ने बताया कि मोहल्ला रत्नलाल नगर, थाना गोविंद नगर, जिला कानपुर नगर के सोहेल ने कार चोरी की थी और यह कार सोहेल ने औरैया में दी थी। कार में ही एलसीडी रखी हुई थी। वाहन विवरण: वीणा नंबर की सिलेटी रंग की होंडा सिटी कार।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया:
मुकदमा संख्या 175/25, धारा 305/331(4)b, n.s. एलसीडी व 4,000 रुपये नगद के संबंध में दर्ज किया गया। वादी सुंदरम पांचाल, पुत्र रामखिलोन, निवासी मोहल्ला जवाहर नगर, नई बस्ती, कोंच ने आरोपियों को पहचान लिया।

विधिक कार्यवाही:

नफीस और हारून पर धारा 313, 317(2)b, n.s. और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत

तैय्यब खान पर धारा 313, 317(2)b, n.s. के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें