
बहराइच : जिले के रूपईडीहा इलाके में घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम पर अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया । बच्चे की चीख सुनकर परिजनों ने डंडा मारकर कुत्ते को भगाया । हमले में मासूम के चेहरे पर घाव हो गया । परिजन उसे देर रात इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों की ओर से उसका इलाज किया गया ।
रूपईडीहा नगर पंचायत के रहने वाले बबलू सोनी का तीन साल का बेटा बेटा वैभव घर के सामने खेल रहा था । तभी एक पागल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया । मासूम की चीख सुन परिजनों ने कुत्ते को भगाया ।
घायल बच्चे को उसके पिता इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे । उन्होंने बताया कि पागल कुत्ते ने उनके बेटे पर हमला किया था । पूर्व में भी दो तीन लोगों को काट चुका है । उन्होंने कुत्ते को पकड़ने की मांग की है।










