
Shahjahanpur : सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद के विकास खंड कलान के अंतर्गत उर्वरक बिक्री केंद्र बी-पैक्स कलान, बी-पैक्स चौकिया, बी-पैक्स आंधीदेई, बी-पैक्स श्रीनगर एवं बी-पैक्स लक्ष्मणपुर तथा सहकारी संघ बारा खुर्द संचालित हैं तथा उक्त सभी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है।
जिसमें समिति आंधीदेई में 57.50 मै. टन, समिति कलान में 7.00 मै. टन, समिति लक्ष्मणपुर में 17.50 मै. टन, समिति चौकिया में 51.50 मै. टन, समिति श्रीनगर में 44.00 मै. टन एवं संघ बाराखुर्द में 29.30 मै. टन स्टॉक उपलब्ध है।
शनिवार को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा निरीक्षण/भ्रमण के दौरान उक्त केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा वितरण देखा गया। उक्त समितियों पर यूरिया लेने वाले कृषकों की अत्यधिक भीड़ थी, जिन्हें टोकन व्यवस्था के अनुसार उर्वरक का वितरण किया जा रहा था।
समिति सचिव तथा संबंधित सहायक विकास अधिकारी (सह.) को निर्देशित किया गया कि समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता निरंतर बनी रहे तथा स्टॉक कम होने पर तत्काल सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को सूचना दें, ताकि वहां यूरिया का प्रेषण कराया जा सके।
साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि इफको आवंला प्लांट से लगातार कलान क्षेत्र की समितियों को यूरिया का प्रेषण सीधे प्लांट से भी आवश्यकतानुसार किया जा रहा है, जिससे समितियों पर निर्बाध रूप से यूरिया का वितरण होता रहे। इस संबंध में जिला प्रबंधक पीसीएफ तथा क्षेत्र प्रबंधक इफको को निर्देशित किया गया है कि कलान क्षेत्र की समस्त समितियों पर स्टॉक कम होने के पूर्व ही उर्वरक का प्रेषण कराना सुनिश्चित करें।











